बौना ग्रह
वामन ग्रह या बौना ग्रह (dwarf planet) किसी आकाशीय पिण्ड का चक्कर लगाने वाले उन पिण्डों को कहते हैं जो ग्रह तथा उपग्रह से इतर हैं। 'वामन ग्रह' की संज्ञा २००६ में स्वीकार की गयी और सूर्य का चक्कर लगाने वाले पिण्डों को तीन श्रेणियों (ग्रह, उपग्रह, वामन ग्रह) में विभक्त किया गया। इस तरह 'वामन ग्रह' की एक अलग श्रेणी लाने के विचार का कई लोगों ने आलोचना की जबकि कुछ लोगों ने इसे सही निर्णय कहा।

हउमेया और उसके उपग्रहों (हिइआका और नामाका) का काल्पनिक चित्रण

माकेमाके का काल्पनिक चित्रण

हमारे सौरमण्डल में पाँच ज्ञात पिण्डों को 'बौना ग्रह' की संज्ञा दी गयी है :
१) यम (प्लूटो)
२) सीरीस
३) हउमेया
४) माकेमाके
५) ऍरिस
(एरिस सबसे बड़ा बौना ग्रह है।)
सौर मण्डल |
---|
![]() |
सूर्य · बुध · शुक्र · पृथ्वी · मंगल · सीरीस · बृहस्पति · शनि · अरुण · वरुण · यम · हउमेया · माकेमाके · एरिस |
ग्रह · बौना ग्रह · उपग्रह - चन्द्रमा · मंगल के उपग्रह · क्षुद्रग्रह · बृहस्पति के उपग्रह · शनि के उपग्रह · अरुण के उपग्रह · वरुण के उपग्रह · यम के उपग्रह · एरिस के उपग्रह |
छोटी वस्तुएँ: उल्का · क्षुद्रग्रह (क्षुद्रग्रह घेरा) · किन्नर · वरुण-पार वस्तुएँ (काइपर घेरा/बिखरा चक्र) · धूमकेतु (और्ट बादल) |
This article is issued from
Wikipedia.
The text is licensed under Creative
Commons - Attribution - Sharealike.
Additional terms may apply for the media files.