सरदार हेमसिंह भील

सरदार हेम सिंह भील एक देशप्रेमी सरदार थे । हेम सिंह बाड़मेर के एक मजबूत सरदार थे । सरदार हेम सिंह ने अपने लोगो के बीच मजबूत पकड़ बना रखी थी। बाड़मेर के पहाड़ी इलाके के नजदीक ही पाकिस्तानी घुसपैठ कर रहे थे , पूरे देश में भय का माहौल था , भारतीय सेना भी पहाड़ी इलाके तक पहुंच नहीं पा रही थी । ऐसे समय में भारत के वीर सरदार, हैं सिंह ने वो कर दिखाया जो कोई सोच नहीं सकता ।

सरदार हेम सिंह ने पहाड़ी इलाके के लोगों को इकट्ठा किया, लोगो में युद्ध करने का जोश भर दिया । पाकिस्तानियों के पास ऑटोमैटिक बंदूके और तोपे थी । वही भीलों ने इस देश के रक्षा के लिए सभी लोगो को एकजुट कर पाकिस्तानियों की तोपो का जवाब अपने जुगाड से दिया, भील लोगो ने धनुष- बाण और पुरानी बंदूके थी । भील सरदार हेम सिंह और उनके साथ कई लोग पाकिस्तानियों से युद्ध करते रहे । पहाड़ों पर घमासान युद्ध छिड़ा था , इस बात की जानकारी वहां के अध्यापक सुरेश ने 15 मिल चलकर आर्मी को दी तब आर्मी । तब तक भील बहादुरी से युद्ध करते रहे , कई जाबाज भील योद्धा इस देश के लिए शहीद हो गए । भील सरदार हेम सिंह ने अपने लोगो को बचाया भी और पाकिस्तानियों को इस देश में घुसने भी नहीं दिया । सरदार हेम सिंह भील का योगदान हमेशा ही इस्मार्णिय रहेगा ।

संदर्भ

[1]

  • भारत के रण वीर बांकुरे

[2]

  1. {{ Cite https://bit.ly/2Wwir2f}}
  2. {{Citehttps://books.google.co.in/books?id=mnlYmWI-uUoC&lpg=PA149&dq=%E0%A4%AD%E0%A5%80%E0%A4%B2%20%E0%A4%B8%E0%A4%B0%E0%A4%A6%E0%A4%BE%E0%A4%B0&pg=PA149#v=onepage&q=%E0%A4%AD%E0%A5%80%E0%A4%B2%20%E0%A4%B8%E0%A4%B0%E0%A4%A6%E0%A4%BE%E0%A4%B0&f=false }}
This article is issued from Wikipedia. The text is licensed under Creative Commons - Attribution - Sharealike. Additional terms may apply for the media files.