मीकांग नदी

मेकांग विश्व की प्रमुख नदियों में से है जो तिब्बत से शुरु होकर चीन के युनान प्रान्त, म्यानमार, थाईलैंड, लाओस तथा कम्बोडिया से होकर बहती है। लंबाई के अनुसार यह विश्व की १३वीं सबसे बड़ी नदी है और प्रवाह के आयतन दर के अनुसार १०वीं। बहाव में अनियतता तथा जलप्रपातों के कारण से इसका अधिकांश भाग नौकाओं के लिये अगम्य है।

मेकाङ नदी का मार्ग
थाईलैण्ड विआंग खान में मेकाङ नदी पर सूर्योदय का दृष्य

नाम

इसे तिब्बत मे द्ज़ा-चू (Dza-chu) कहा जाता है[1]चीनी भाषा मे मेइगोगं हे (湄公河, Méigōng Hé) या लन्चाग जोंगं (澜沧江, Láncāng Jiāng), थाई मे मै चाम थोगं (Mae Nam Khong, แม่น้ำโขง), लओ भाषा में मेनम खोगं (ແມ່ນ້ຳຂອງ, Mènam Khong), कम्बुजा भाषा मे मेकोगंक (Mékôngk) और विएत्नाम की भाषा मे कुउ लोग जोगं (Cửu Long Giang) के नाम से यह परिचित है।

टीका

  1. Mekong River Basin - आफ़्रिक पानी

इन्हें भी देखें

This article is issued from Wikipedia. The text is licensed under Creative Commons - Attribution - Sharealike. Additional terms may apply for the media files.