मत्स्य राज
मत्स्य जनपद एक राजस्थान का जनपद था यह महाभारत काल के समय का माना जाता है यह जनपद राजधानी विराटनगर मानी जाती है तथा यो जयपुर अलवर के आसपास के क्षेत्र को कवर करता था यह महा जनपद यमुना नदी के पश्चिम मे और कुरु राज्य के दक्षिण मे था। राजस्थान के जयपुर, भरतपुर और अलवर के क्षेत्र इसमे आते है। मत्स्य जनपद मे सर्वाधिक मीना जाती पायी जाती है यह भारत की सबसे बड़ी मिल जुलकर प्रेम से एक साथ रहने बाली जनजाति है इस जनजाति की खास बात यह है कि ये अतिथियों की बहुत ही बड़े पैमाने पर सम्मान करते हैं
This article is issued from
Wikipedia.
The text is licensed under Creative
Commons - Attribution - Sharealike.
Additional terms may apply for the media files.