भार एवं मापों पर अन्तरराष्ट्रीय ब्यूरो
भार एवं मापों पर अन्तरराष्ट्रीय ब्यूरो (फ़्रेंच में: Bureau international des poids et mesures), उन तीन अन्तर्राष्ट्रीय मानक संगठनों में से एक है, जो अन्तर्राष्ट्रीय इकाई प्रणाली, SI का कन्वेंशन ड्यू मेत्रे के अनुसार अनुरक्षण करने हेतु स्थापित किये गये थे। इस संगठन को प्रायः इसके फ़्रेंच नाम के लघुरूप BIPM से ही जाना जाता है।
यह फ़्रांस के सैव्रे में पवेलियन दे ब्रेट्युए में स्थापित है। प्रथम विश्व युद्ध से पूर्व यह जर्मनी में था।
अनुवाद योग्य सामग्री उपलब्ध है:
देखें
- सन्दर्भ वस्तु एवं मापन संस्थान (IRMM)
- अन्तर्राष्ट्रीय इकाई प्रणाली (SI)
- अन्तर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (ISO)
- मानक एवं प्रौद्योगिकी का राष्ट्रीय संस्थान (NIST)
- समन्वयित विश्वव्यापी समय GMT/UTC
बाहरी कड़ियाँ
This article is issued from
Wikipedia.
The text is licensed under Creative
Commons - Attribution - Sharealike.
Additional terms may apply for the media files.