नगर पालिका अध्यक्ष
नगर पालिका अध्यक्ष नगर का मुखिया होता है नगर में सभी सुविधाएं की देखरेख नगर पालिका अध्यक्ष के माध्यम से होती है नगर कि किसी भी प्रकार कि गतिविधि हो या कोई भी सामाजिक व्यवस्था से जुड़ा कार्य नगरपालिका के माध्यम से ही होता है नगर में मकान का कार्य हो या किसी चल अचल संपत्ति से संबंधित कार्य हो लीज पट्टा नजूल आबादी इससे जुड़े हुए सारे आवश्यक कार्य नगरपालिका के अंतर्गत आते हैं और वह उसका संचालन करती है व्यवस्थाओं में नगर में जल व्यवस्था स्वच्छता बिजली पहुंचाना और समस्त नगर की देखभाल करना नगर पालिका और नगरपालिका अध्यक्ष की जिम्मेदारी होती है नगर पालिका शहर का पूरा मुखिया होता है शहर में लोगों की आम व्यवस्थाएं चाहे वह किसी भी शासकीय अशासकीय संपत्ति रोजमर्रा की जीवन यापन से जुड़ी समस्याएं व्यवस्थाएं नगरपालिका ही संपन्न कराती है जिसका सर्वेसर्वा नगर पालिका अध्यक्ष होता है जिसे इससे जुड़ी सभी शक्तियां प्राप्त होती हैं ।।
लेखक -->विवेक सिंह ठाकुर
This article is issued from
Wikipedia.
The text is licensed under Creative
Commons - Attribution - Sharealike.
Additional terms may apply for the media files.