जी डी बिरला मैमोरियल स्कूल, रानीखेत

जी डी बिरला मैमोरियल स्कूल की स्थापना १९८७ में भारतीय उद्योगपति घंश्याम दास बिरला की स्मृति में श्री बी के बिरला और श्रीमती सरला बिरला द्वारा कि गई थी। यह एक विद्यालय है जो भारत के उत्तराखण्ड राज्य के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत नामक कस्बे में स्थित है। यहाँ गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान कि जाती है और इस विद्यालय में आवासीय सुविधा के साथ कक्षा ४ से १२ तक ७०० छात्र पढ़ते हैं।

जी डी बिरला मैमोरियल स्कूल
स्थिति
रानीखेत, उत्तराखण्ड
भारत
जानकारी
प्रकार सार्वजनिक, निजि, माध्यमिक, प्रार्थमिक
ध्येय वाक्य आरोह तमसो ज्योति
(प्रकाश की ओर उद्भेद)
स्थापना १९८७
प्रधानाचार्य श्री इन्द्रनाथ सिन्हा
कर्मचारी २५०
संकाय ११०
ग्रेड कक्षा ४ - १२
विद्यार्थी ७००
परिसराकार २५ एकड़
परिसर आवादसीय
मकान हिमालय, अरावली, गंगा, नीलगिरि, साह्यद्री, गोदावरी
क्रीड़ाएँ सॉकर, क्रिकेट, हॉकी, टेनिस, बॉस्केटबॉल, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, बैडमिण्टन
सम्बन्धता केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
जालस्थल जीडीबीएमएस.नेट

यह दिल्ली से ३६० किमी दूर है। यह विद्यालय, एक पहाड़ी के हलके ढलान पर रानीखेत से ५ किमी की दूरी पर है। निकटतम रेलवे स्टेशन काठगोदाम है जो ८५ किमी दूर है।

बाहरी कड़ियाँ

This article is issued from Wikipedia. The text is licensed under Creative Commons - Attribution - Sharealike. Additional terms may apply for the media files.